Bihar News: इस साल पक्षियों की 203 प्रजातियों की 70,000 पक्षी बिहार पहुंचे

Bihar News: बिहार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को राज्य में वेटलैंड पक्षियों की संख्या की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस साल 70,000 पक्षी पहुंचे.

New Update
बिहार में चिड़ियाँ

बिहार पहुंचे 70,000 पक्षी

इस वर्ष राज्य में 70,000 पक्षी आये. इस साल वन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग ने 30 जनवरी से 12 फरवरी तक 26 जिलों के 76 वेटलैंड में पक्षियों का सर्वेक्षण किया.

इस साल पक्षियों की संख्या 24,000 से ज्यादा

बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को इस गणना की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट पर तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल पक्षियों की संख्या 24,000 से ज्यादा है.

ये पक्षी प्रजातियाँ 203 थीं, जनगणना में बताया गया कि AWC 2022 के दौरान, 68 आर्द्रभूमियों से 61 पक्षी परिवारों की 202 प्रजातियों के 45,000 पक्षी दर्ज किए गए थे.

पक्षियों के सर्वेक्षण के लिए 200 लोगों की 16 टीमें लगाई गईं. ये पक्षी राज्य के 26 जिलों के 76 वेटलैंड्स में हुई गणना में पाए गए हैं.

Bihar NEWS Birds bihar wetland