बिहार: अब वीडियो कॉल से होगी सरकारी स्कूलों की निगरानी, ​​हर दिन 10 रैंडम स्कूलों को कॉल

शिक्षा विभाग के एसीएस हर दिन 10 स्कूल के शिक्षकों से रूबरू होंगे और वीडियो कॉल पर बातचीत करेंगे. इसे लेकर उन्होंने अपना नंबर भी जारी कर दिया है,

New Update
सरकारी स्कूलों की निगरानी

सरकारी स्कूलों की निगरानी

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार कई काम किया जा रहे हैं. शिक्षा विभाग राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों के लिए कई तरह के योजनाओं को लागू कर रहा है. इस कड़ी में अब शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने नया फरमान जारी किया है.

दरअसल, एसीएस एस. सिद्धार्थ ने फैसला किया है कि वह हर दिन करीब 10 स्कूलों के शिक्षकों को वीडियो कॉल कर उनसे बात करेंगे. एसीएस सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि वह हर दिन 10 स्कूल के शिक्षकों से रूबरू होंगे और वीडियो कॉल पर बातचीत करेंगे. इसे लेकर उन्होंने अपना नंबर भी जारी कर दिया है, जिससे वह बातचीत करेंगे. स्कूलों का चयन हर दिन रैंडम तरीके से होगा. एसीएस वीडियो कॉल पर स्कूल की स्थिति, बच्चों की उपस्थित इत्यादि का जायजा लेंगे.

बीते दिन ही शिक्षा विभाग ने एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए धारा प्रवाह रीडिंग, जोड़ घटाव, गुणा भाग इत्यादि हल करने के लिए नया फरमान जारी किया था. शिक्षा विभाग ने 100 दिनों के लिए कक्षा 1 से 8 तक में रीडिंग और मैथमेटिक्स स्किल को विकसित करने के लिए कक्षा चलाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हर सोमवार को बच्चों के पढ़ने और मैथ स्किल का साप्ताहिक टेस्ट भी लेने कहा है.

ACS S.Siddharth Bihar NEWS bihar education department bihar government school