बिहार का मिथिलांचल मिथिला पेंटिंग के लिए काफी मशहूर है. 1 दिसंबर(रविवार) को मिथिला चित्रकला संस्थान ने नया अध्याय बना दिया. मधुबनी जिला के स्थापना दिवस के मौके पर मिथिला में विश्व की सबसे लंबी मिथिला पेंटिंग बनाई गई. पेंटिंग की लंबाई 1900 फीट से बड़ी है, जिसे एक दिन में 900 से ज्यादा कलाकारों ने बनाया है. मिथिला चित्रकला संस्थान परिसर में पेंटिंग बनाई गई है, जिसमें 182 विषयों को शामिल किया गया है.
रिकॉर्ड सबसे लंबी पेंटिंग के निर्माण में दो पद्म श्री सम्मानित कलाकारों के अलावा करीब ढाई दर्जन नेशनल अवार्डी कलाकार भी शामिल हुए. पेंटिंग को बनाने में मिथिला चित्रकला संस्थान की आचार्य पद्म श्री दुलारी देवी, पद्म श्री शिवम पासवान, डॉ रानी झा, संजय जयसवाल, प्रतीक प्रभाकर, शशि कला देवी, विभा दास, आशा देवी, उर्मिला देवी, अशोक पासवान, महामना देवी सहित कई प्रमुख कलाकार शामिल रहें.
राज्य के उपमुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस कीर्तिमान को लेकर कहा कि एक दिन में इतनी लंबी और शानदार पेंटिंग बनाना मिथिला पेंटिंग के कलाकारों और बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है. कला संस्कृति विभाग इस ऐतिहासिक काम से जुड़े कलाकारों को सम्मानित करेगा. उन्होंने अपने एक्स पर मिथिला पेंटिंग की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-
रविवार को सुबह 8:00 बजे से देर शाम तक पेंटिंग बनाने का सिलसिला जारी रहा. कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर से लोग मिथिला पेंटिंग बनते हुए देखने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे विश्व में मिथिला पेंटिंग की पहचान को और मजबूती देना और युवाओं के बीच परंपरा को बनाए रखना है.