बिहार एसटीईटी (STET) परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे जारी होने वाला है.
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटी 2023 के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने वाला है. उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स सामान्य के लिए 50%, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5%, एससी एसटी के लिए 40%, दिव्यांग के लिए 40%, महिला के लिए 40% हो सकता है.
बिहार में एसटीडी परीक्षा 4 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी. जिसमें करीब साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा की उत्तर कुंजी 19 सितंबर को जारी की गई थी और आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई थी.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने आज घोषणा की है कि एसटीटी परीक्षा अब साल में दो बार आयोजित की जाएगी. राज्य में शिक्षकों की कमी को लेकर फैसला लिया गया है.