Bihar STET Answer Key: बिहार STET पेपर 2 की उत्तर कुंजी जारी, 20 जुलाई तक दर्ज करें आपत्ति

Bihar STET Answer Key: आज एसटीईटी पेपर-2 2024 के आंसर की को बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. आंसर की में सही उत्तर और कैंडिडेट के उत्तर को भी दिखाया गया है.

New Update
STET पेपर 2 की उत्तर कुंजी जारी

STET पेपर 2 की उत्तर कुंजी जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) की ओर से आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी) का आंसर की जारी किया गया. एसटीईटी पेपर-2 2024 के आंसर की को बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. आंसर की में सही उत्तर और कैंडिडेट के उत्तर को भी दिखाया गया है. जिससे परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं.

एसटीईटी परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में ही डेढ़ सौ प्रश्न पूछे गए थे .जिनमें अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 60 अंकों की जरूरत है. यह अंक सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए लागू है. आंसर की के साथ ही बीएसईबी ने ऑब्जेक्शन के लिए भी विंडो खोल दिया है. अगर अभ्यर्थी किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं है, तो वह ऑनलाइन अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. जिसकी तिथि 20 जुलाई 2024 तय की गई है.  इसके पहले 15 जुलाई को बीएसईबी ने पेपर 1 के सभी विषयों का आंसर की जारी किया था.

Bihar STET Answer Key Bihar STET Bihar STET Exam