बिहार में इन दिनों खेल को लेकर लोगों के बीच उत्साह देखने मिल रहा है. इसी उत्साह के कारण राज्य में अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर कराया जा रहा है. रणजी ट्रॉफी मैच और प्रो कबड्डी लीग के आयोजन के बाद फिर से राज्य में कबड्डी लीग की शुरुआत होने जा रही है. 10 जून से 16 जून तक बिहार में वूमेन कबड्डी लीग का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें 6 टीमों की लड़कियां 7 दिनों तक इवेंट में हिस्सा लेंगी.
प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर ही पहली बार महिला कबड्डी लीग का आयोजन हो रहा है. लीग का आयोजन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स(Patliputra Sports Complex) में होगा, जिसमें सभी 6 टीमों के अलग-अलग नाम रखे जाएंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण खेल विभाग और महिला विकास निगम के संयुक्त प्रयास से खेल का आयोजन कराया जा रहा है. हर टीम में रेडर और डिफेंडर बराबर होगी. 96 खिलाड़ियों को 6 टीम में बराबर बांटा जाएगा, जिसमें लॉटरी के आधार पर प्रायोजकों और प्रशिक्षकों को तीन की जिम्मेदारी दी जाएगी. फरवरी में ही वूमेन कबड्डी लीग के लिए महिला खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल शुरू हुआ था, जिसमें कई महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
10 जून से 16 जून तक आयोजित होने वाले इस लीग में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाली टीम को अवार्ड के साथ नगद राशि दी जाएगी. अभी तक राशि कितनी दी जाएगी इसकी घोषणा नहीं की गई है.