Biharsharif Ethanol Plant: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहारशरीफ के दीपनगर के फतेह अली में एथेनॉल उत्पादन के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया. इस साल एथेनॉल के उत्पादन के लिए कई जगहों पर हब बनाया है. भारत सरकार की नई एथेनॉल नीति के तहत बिहार में 17 बड़ी एथेनॉल परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया था.
कई जिलों में एथेनॉल प्लांट
बीते साल उद्योग विभाग ने जानकारी दी थी कि जल्द ही बिहार में 8 नए एथेनॉल उत्पादन इकाई का निर्माण होगा. इन आठ जगहों में आधा दर्जन एथेनॉल प्लांट एक ही जिले में उपलब्ध है. जिसमें नालंदा और मुजफ्फरपुर में तीन इथेनॉल प्लांट बनाए गए हैं. इसके साथ बक्सर और बेगूसराय में भी एथेनॉल प्लांट तैयार किए गए हैं.
भोजपुर में दो नए एथेनॉल प्लांट बनाए गए हैं तो वहीं पूर्णिया में भी एक एथेनॉल प्लांट बनाया गया है.
एथेनॉल एक प्रकार का इंधन है जिसके इस्तेमाल से वायु प्रदूषण बहुत कम होता है. एथेनॉल का उत्पादन चीनी के उत्पादन होने के बाद बचे हुए उत्पाद से किया जाता है. इसका इस्तेमाल पेट्रोल के बदले किया जा सकता है. पेट्रोल में भी एक निश्चित अनुपात में एथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता है.