बिहटा में बना रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 190.50 एकड़ और जमीन की जरूरत है. दरअसल रन वे की लंबाई को बढ़ाने के लिए 190 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इसके लिए मंगलवार को डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में समाहर्ता राजस्व, सहायक महाप्रबंधक भूमि प्रबंधन, पटना हवाई अड्डे के अधिकारी, जिला भू अर्जन अधिकारी, दानापुर डीसीएलआर, बिहटा सीओ और बिहटा कार्यपालक अधिकारी शामिल है. यह टीम संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण कर जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी.
पटना डीएम मंगलवार को बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया है कि सिविल एंक्लेव(बिहटा एयरपोर्ट) को एनएच 922 से जोड़ा जाएगा. इसके लिए छह लेन का संपर्क पथ बनाने की योजना शुरू होगी. जिला भू अर्जन पदाधिकारी को एयरपोर्ट लिंक रोड के लिए नियमानुसार भूमि अर्जन करने का निर्देश दिया गया है. पटना डीएम ने एचडी लाइट को शिफ्ट करने और सड़क चौड़ीकरण के संबंध में पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जल निकासी की व्यवस्था करने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बोरवेल लगाने का भी निर्देश दिया गया है. डीएन नगर विमानन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर टैक्सी वे का निर्माण और भवनों के निर्माण के लिए आवश्यक कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1413 करोड़ रुपए राशि मंजूर की थी.