लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज सुबह से जारी हैं. इस लोकसभा चुनाव में हिमाचल की में लोकसभा की सीटें कम है लेकिन इसकी चर्चा बहुत हुई. क्योंकि BJP ने यहां अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया था. मंगलवार को शुरू हुए काउंटिंग में कंगना इस भरोसे को बनाये हुए.
सुबह 11 बजे तक कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से 37033 वोटों से आगे हैं. वहीं कांगड़ा से राजीव भारद्वाज 1441047 वोटों से आगे हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 71838 वोटों से आगे हैं. वहीं शिमला में 36547 वोटों से आगे हैं.
आगे वोटों की गिनती बढ़ने पर हम इसे अपडेट करेंगे...
74 काउंटिंग सेंटर
वोटों की गिनती के लिए राज्य में 74 काउंटिंग सेंटर बनाये गये हैं. मतगणना के लिए काउंटिंग सेंटर पर 4 हजार कर्मचारी रखे गये हैं.
वहीं वोटों के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसलिय मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा तैनात की गयी है. पहली लेयर में सेन्ट्रल एआरएम फ़ोर्स, दूसरी लेयर में राज्य पुलिस और तीसरी लेयर में जिला पुलिस को तैनात किया गया है. मतगणना को देखते हुए राज्य में आज ड्राई डे घोषित किया गया है.