झारखंड में भाजपा निर्दलीय प्रत्याशी को सेट करने की कोशिश में लगी हुई है. धनवार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर भाजपा के दो बड़े नेता पहुंचे हैं. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा श शनिवार सुबह निरंजन राय के साथ उनके घर बैठक कर रहे हैं. यह दोनों नेता धनवार से निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं.
धनवार विधानसभा सीट दूसरे चरण में बड़ी सीटों की गिनती में है. यहां पर सभी पार्टियों की निगाहें टिकी है. दरअसल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहां से उम्मीदवार हैं, जिस कारण भाजपा के लिए यह एक प्रतिष्ठित सीट बन चुकी है. मगर इस सीट पर बाबूलाल के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर लिया, जिससे भाजपा परेशानी पड़ गई.
निरंजन राय की पकड़ क्षेत्र में काफी अच्छी है, क्योंकि वह एक समाजसेवी भी है. ऐसे में उनकी लोकप्रियता देखते हुए भाजपा को नुकसान होने की आशंका थी. चुनावी जोड़ घटाव कर निर्दलीय प्रत्याशी को मनाने की जिम्मेदारी भाजपा के दो बड़े नेताओं को दी गई है. अब भाजपा बाबूलाल मरांडी के लिए निरंजन राय का समर्थन चाहती है.