हेमंत सोरेन के खिलाफ खड़े BJP उम्मीदवार को जान का खतरा, पार्टी ने रखी सुरक्षा की मांग

भाजपा ने बरहेट सीट के प्रत्याशी के जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग रखी है. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से गमालियल हेंब्रम को सुरक्षा देने की मांग करने पहुंचा.

New Update
BJP उम्मीदवार को जान का खतरा

BJP उम्मीदवार को जान का खतरा

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन बडरहेट विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. भाजपा ने इस सीट से गमालियल हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया है, मगर भाजपा ने अपने प्रत्याशी के जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग रखी है. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से गमालियल हेंब्रम को सुरक्षा देने की मांग करने पहुंचा. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के कार्यकर्ता रहे गमालियल और उनके परिवार को डराया, धामकाया जा रहा है. जहां से सीएम खुद चुनाव लड़ रहे हैं वहां पता नहीं चल पा रहा कि झामुमो का कार्यकर्ता कौन है और प्रशासन कौन.

सुरेश श्रीवास्तव ने आशंका जताई कि प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर बड़ा षड्यंत्र रच सकते हैं, जिससे हेंब्रम या उनके परिजनों की जान भी जा सकती है. झामुमो कार्यकर्ता और हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है, जो आगे चलकर खूनी संघर्ष का रूक ले सकता है.

भाजपा उम्मीदवार हेंब्रम ने इसके संबंध में वीडियो जारी कर आशंका के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक साहिबगंज और पुलिस अधीक्षक गोड्डा को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. लेकिन आज तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है. सुरक्षा के नाम पर दो अंगरक्षक ही मिले हैं. घर पर किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

बता दें कि गमालियल हेंब्रम 5 साल पहले पारा टीचर की नौकरी छोड़ राजनीति में आए थे. उन्होंने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया है. 2019 में भी उन्होंने हेमंत सोरेन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा, तब वह आजसू प्रत्याशी रहें थे.

BJP candidate in Barhet jharkhand news Barhet Candidate Gamliyel Hembrom Jharkhand Assembly election