बिहार के भागलपुर विधायक ललन पासवान से फिरौती की मांग की गई. पीपरपांती विधायक ललन पासवान को अंजनान फोन नंबर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई. इसके बाद नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा से भी 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई और अब तीसरी फिरौती भी बिहार के ही विधायक से मांगी गई है.
भागलपुर जिला के कहलगांव विधायक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. और इस फिरौती को नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. कहलगांव विधायक पवन यादव से 50 लाख रुपए की रंगदारी पाकिस्तान से आए एक फोन नंबर से मांगी गई है.
बेटे को जान से मारने की धमकी
बिहार में यह तीसरी घटना है जब भाजपा विधायक को टारगेट कर फिरौती मांगी जा रही है. तीसरे विधायक को पाकिस्तानी नंबर से सुबह करीबन 11:00 बजे फोन आया, जिसमें अपराधियों ने 50 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी.
खबरों के मुताबिक विधायक को फोन पर दूसरी तरफ से पूछा गया कि पवन प्रत्यूष कौन है? जिस पर विधायक ने कहा कि वह मेरा बेटा है. यह बताए जाने के बाद अपराधियों ने 50 लाख रुपए मांगे और गाली-गलौज कर अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
इस पूरे मामले पर कहलगांव विधायक ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया है. इस कॉल घटना के बाद विधायक के घर पर दहशत का माहौल बन गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि कहलगांव विधायक पवन यादव को किसी अनजान नंबर से कॉल आया और उनसे 50 लाख रुपए रंगदारी मांगी गई. ना देने पर पूरे परिवार को जान से करने के धमकी भी दी गई है. विधायक की तरफ से इसको लेकर आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. टीम का गठन भी किया गया है. दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी.