आज कल बिहार सीएम के तारे गर्दिश में चल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल कुछ भी कहते या करते हैं तो वह विवादों में घिर जाते हैं. संसद के शीतकालीन सत्र में दिए गए मुख्यमंत्री के बयानों को अभी तक देश में किसी ने भुला नहीं होगा, तब तक उनके एक नए बर्ताव के बारे में लोगों ने बात करना शुरू कर दिया है.
दो दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने महिला एंकर के संबोधन करके नाम बुलाने पर नया बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल पशु मेले के कार्यक्रम में महिला एंकर ने सीएम नीतीश कुमार को मंच पर बुलाया जिस पर नीतीश कुमार ने महिला एंकर को कहा आपका भी बहुत शुक्रिया और उनके कंधे पर हाथ पर रखा, जिस पर अब भाजपा की महिला विधायकों ने तीखा हमला बोला है.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की महिला विधायकों ने कहा कि सीएम यौन कुंठाओं से ग्रसित हो गए हैं. बेहद अभद्र हरकतें आजकल उनकी सामने आ रही हैं. उनकी हरकतों से राज्य शर्मसार हो रहा है. नीतीश कुमार मानसिक तौर पर बीमार हो चुके हैं और उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है.
सीएम ने आदिवासी महिला विधायक को सुंदर कहा
भाजपा के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, विधायक श्रेयसी सिंह समेत आधा दर्शन महिला विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है.
पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने यहां कहा कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार की मनोस्थिति की दशा सामने आई है. महिलाओं से उनके आचरण बेहद खराब रह रहे हैं. उनके आचरण की वजह से बिहार की महिलाओं को काफी पीड़ा हो रही है. पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि दो दिनों पहले पशु मेले में मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से बेहद शालीन महिला एंकर के साथ जो व्यवहार किया, वह शर्मसार करने वाला है. सीएम ने ना तो सिर्फ महिला एंकर को छुआ बल्कि उनके चेहरे पर आकर अभद्र बात भी की.
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पहले भी एनडीए विधायक दाल की महिला विधायक पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सीएम ने आदिवासी तबके के की महिला विधायक को सुंदर कहा था.
भाजपा महिला विधायकों ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार तब तक नियंत्रण में थे, जब तक वह भाजपा के साथ थे. लेकिन राजद के साथ जाने के बाद वह अनियंत्रित हो गए हैं. उनके दिमाग का तुरंत जांच और इलाज कराना चाहिए.
भाजपा की महिला विधायकों ने बिहार सीएम खिलाफ कई बातें कहीं. विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार सार्वजनिक तौर पर गन्दी हरकतों से महिलाओं को लज्जित कर रहे हैं. विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सीएम ने सदन के अंदर जो बातें कहीं थी और जिस तरह के इशारे किए थे, वह भी बेहद शर्मसार करने वाले थे. सीएम की इन हरकतों की वजह से महिलाएं बेहद अपमानित महसूस कर रही हैं. महिलाओं के साथ-साथ राज्य के पुरुष भी बेहद शर्मसार महसूस कर रहे हैं.