बिहार के बगहा में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. बगहा के भितहा थाना में गंडक नदी पार करते समय अचानक नाव बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें अब तक छह लोगों के डूबने की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक नाव सवार सभी लोग नदी पर दियारा जा रहे थे. इस दौरान बीच नदी की तेज धार में नाव पलट गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन और बचाव में लगी है. टीम के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए हैं.
मालूम हो कि बिहार में इन दिनों मानसून के कारण कई नदियां उफान पर है. जलस्तर बढ़ने के कारण आए दिन नाव हादसे भी हो रहे हैं. बीते दिन ही पटना में एक बीपीएससी शिक्षक गंगा नदी में बह गया. पटना में दो नावों की टक्कर के बाद 25 वर्षीय बीपीएससी शिक्षक अविनाश कुमार गंगा के तेज बहाव में बह गया. घटना शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे की है, जब वह अपने साथियों के साथ नाव पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे.