बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मणिपुर में बीते दिन हत्या कर दी गई थी. शनिवार की शाम काकचिंग जिले में अपराधियों ने बिहार के दो युवकों को गोली मार दी. यह दोनों युवक बिहार के गोपालगंज जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाही गांव के निवासी थे श. मृतकों की पहचान सोनेलाल मुखिया(18) और दशरथ सहनी(17) के रूप में हुई है. हत्या की खबर के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने मणिपुर और दिल्ली के संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ली है और मजदूरों के पार्थिव शरीर को सुरक्षित वापस लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. मृतक मजदूरों का शव आज(सोमवार) गोपालगंज पहुंचेगा.
बिहार के प्रवासी मजदूरों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जाता है. उन्होंने कहा कि मैं मर्माहत हूं. दोनों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा श्रम संसाधन एवं समाज कल्याण विभाग की योजना का लाभ दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम 5:00 बजे करीब काकचिंग-वाबागई रोड पर दोनों मजदूर साइकिल से लौट रहे थे. इस दौरान अन्य साथी भी पैदल थे, लेकिन थोड़ी दूर थे. मृतक दोनों मजदूर साइकिल सवार पर थे, जिन्हें अपराधियों ने टारगेट बनाया और गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक दशरथ साहनी 500 रुपए दिहाड़ी कमाते थे. दशरथ सहनी के बड़े भाई संतोष से सहनी भी मणिपुर में मजदूरी करते हैं. दोनों भाई होली में घर आने वाले थे.