झारखंड के बोकारो में सोमवार को प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों के बीच में झड़प हो गई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी और गांव वाले घायल हो गए है.
सोमवार को इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड वेदांता के गेट के बाहर कई लोग अपनी तेरह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. जिसके बाद कंपनी के सुरक्षाकर्मी, मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में लाठी डंडे और रोड़ेबाजी हो गई. इस झड़प में एक महिला, दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए हैं.
सुरक्षा में मौजूद तेरह होमगार्ड की महिला जवान भी घायल हो गई है. इन सबका इलाज कंपनी के अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
खबरों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान एक महिला पर सुरक्षा गार्ड ने लाठी चार्ज कर दिया. जिसके बाद आंदोलन भड़क उठा. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों के बीच में भगदड़ मच गई. जवाब में प्रदर्शन कर रहे गांव वालों ने भी सुरक्षा कर्मियों पर रोड़े चला दिए, जिससे दोनों तरफ़ के काफ़ी लोग चोटिल हो गए हैं.
हालांकि दूसरा पक्ष यह भी कह रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्थरबाजी कर दी थी, जिसके बाद प्रदर्शन उग्र हो गया.
पीएसएल स्टील लिमिटेड कंपनी ने बताया कि वह इस तरह कि वह हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं.