केरल आ रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, इमरजेंसी घोषित

गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट 657 में धमकी मिलने के बाद इस केरल के तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है.

New Update
एयर इंडिया विमान में बम

एयर इंडिया विमान में बम

मुंबई से केरल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली. गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट 657 में धमकी मिलने के बाद इस केरल के तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है. सुबह 8:00 बजे करीब फ्लाइट को लैंड करवा कर आइसोलेशन बे में ले जाएगा, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाला गया. फ्लाइट में उस वक्त 135 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे.

खबर के मुताबिक फ्लाइट जब तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पास पहुंची तब एटीएस को उसमें बम होने की धमकी मिली. एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि मुंबई से तिरुवनंतपुरम तक फ्लाइट के दौरान उड़ान में एक विशिष्ट सुरक्षा चेतावनी पाई गई. चालक दल ने यात्री सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हुए सभी निर्धारित सुरक्षा अभ्यास किया. पायलट को बम की सूचना सुबह 7:30 मिली, जिसके बाद इसे 7:36 बजे एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर लैंड कराया गया. फ्लाइट सुबह 8:00 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट उतरी और 8:44 तक सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिलहाल एयरपोर्ट पर परिचालन बंद है और फ्लाइट की जांच चल रही है.

फिलहाल यह जांच किया जा रहा है कि बम की खबर महज एक अफवाह तो नहीं, क्योंकि कई मामलों में ऐसा पाया गया है.

Thiruvananthapuram airport Bomb threat on Air India flight