BPSC अभ्यर्थियों का आज फिर आयोग कार्यालय के बाहर धरना, PK भी होंगे शामिल

आज दसवें दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. बीपीएससी अभ्यर्थी आज एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे. जिसमें उनके साथ पीके भी शामिल होंगे.

New Update
BPSC अभ्यर्थियों का आज धरना

BPSC अभ्यर्थियों का आज धरना

पटना में आज(27 दिसंबर) दसवें दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. बीपीएससी अभ्यर्थी आज एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे. जिसमें उनके साथ जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे. पीके गुरुवार को गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति शांतिपूर्ण मार्च करने आया है या धरने पर बैठा है तो उसे डंडे से क्यों मारा गया.

पीके ने यहां अभ्यर्थियों के साथ मार्च में शामिल होने को लेकर हामी भरी और कहा कि अगर पुलिस छात्रों पर लाठीचार्ज करेगी, तो सबसे आगे वह रहेंगे. वह देखना चाहते हैं कि सरकार में कितना दम है. सरकार कितने लोगों पर लाठी चलाती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यहां के राजा नहीं है, राजा यहां की जनता है. वह अपने बंगले में बैठकर चार चाटुकार अफसर की मदद से लाठी नहीं चलवा सकते हैं. अगर लाठी चलवाएंगे तो उनकी कुर्सी हिलती हुई नजर आएगी.

इसके पहले बुधवार की रात जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती भी गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी पार्टी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है.

BPSC candidates protest in Patna Jan Suraj news lathicharge on BPSC candidates