राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीते एक हफ्ते से बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अभ्यर्थी धरना कर रहे है. ठंड के बीच अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. इनमें कई अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी बैठे हुए हैं. ठंड और भूख के कारण अभ्यर्थियों की तबीयत खराब होती जा रही है. 23 दिसंबर की रात अनशन पर बैठे एक अभ्यर्थी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत खराब की सूचना मिलते ही यूट्यूबर और शिक्षक खान सर अस्पताल में अभ्यर्थी से मिलने पहुंचे.
खान सर ने कहा है कि चार-पांच दिन से यह भूख हड़ताल पर बैठे हैं. मगर इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
मीडिया से बातचीत में खान सर ने बताया कि भूख हड़ताल पर बैठे अभी अभ्यर्थियों की तबीयत अब गंभीर होती जा रही है. कुछ अभ्यर्थियों को चेस्ट में इंफेक्शन हो गया है. किडनी इन्फेक्शन रिपोर्ट नेगेटिव है. इन अभ्यर्थियों के बारे में आयोग को सोचना चाहिए. हमने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. जहां-जहां परीक्षा हुई है वहां-वहां के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाए. जिस पर शक है उसका नार्को टेस्ट करवाया जाए. जरूरत पड़ेगी तो हम सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे. सरकार और आयोग को समझाना हमारी जिम्मेदारी है.
बीते दो-तीन दिनों से अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की तबीयत लगातार खराब हो रही है. अब तक राहुल कुमार(23 वर्ष), आशुतोष आनंद(35 वर्ष), सुजीत(40 वर्ष) की तबीयत खराब हो गई है. जिन्हें पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती रात धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मिलने पहुंचे थे. पप्पू यादव ने सोमवार की रात इन अभ्यर्थियों के साथ बैठकर बिताई और परीक्षा को रद्द करने की मांग रखी.