70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने के लिए अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर भीषण ठंड के बीच दिन और रात में भी यह डटे हुए हैं. धरने पर बैठे इन अभ्यर्थियों को पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का साथ मिला है. गुरुवार रात तेजस्वी यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और कहा कि हम आप लोगों के साथ हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया जाएगा. एक बात हमेशा याद रखिएगा कि जो लड़ेगा वही जीतेगा.
राजथ नेता ने कहा कि जब डीएम ही थप्पड़ मार रहा है, तो प्रदर्शन के दौरान सुविधा कौन देगा. हमारी पार्टी प्रदर्शन में शामिल महिलाओं-बहनों के लिए मोबाइल शौचालय बनाएगी. तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा से पहले मैं आप लोगों के पास आऊंगा.
उन्होंने आगे कहा कि हमने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. वह होश में नहीं है, कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. छात्र पढ़ाई करते हैं, आंदोलन करते हैं, लाठी भी खाते हैं, लेकिन उनकी मांगों को सुना नहीं जाता.
दरअसल 70वीं बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी. इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कहा कि पेपर की सील टूटी हुई थी और प्रश्न पत्र भी लेट से मिला था. हंगामा के बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. यहां 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित होगी. धरने पर बैठे अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि एक सेंटर नहीं बल्कि पूरे राज्य की परीक्षा को रद्द किया जाए.