BPSC TRE 2: 7 से 16 दिसंबर तक होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा, डेटशीट हुआ जारी

राज्य में 7 दिसम्बर से लेकर 16 दिसम्बर तक शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा राज्य में 7, 8, 9, 10, 14, 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

New Update
बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा का डेट

BPSC TRE 2: 7 से 16 दिसंबर तक होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 की डेटशीट जारी कर दी है. 

राज्य में 7 दिसम्बर से लेकर 16 दिसम्बर तक शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा राज्य में 7, 8, 9, 10, 14, 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एक पाली में ही राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित होगी.

बता दे की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण में आयोग ने अभ्यर्थियों की परीक्षा दो चरणों में ली थी. 

1 लाख 21 हजार 370 शिक्षकों की भर्ती दूसरे चरण में होगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 25 नवंबर तक फॉर्म भरने के लिए कहा गया है.

बीपीएससी शिक्षक परीक्षा २.0
बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 2.0 की डेटशीट

7 दिसम्बर को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग 9-10. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग 6-10 की संगीत और कला की परीक्षा ली जाएगी. 8 दिसम्बर को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग 9-10 संगीत और कला को छोड़कर. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण वर्ग 6 से 10 संगीत और कला को छोड़कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और कंप्यूटर की परीक्षा ली जाएगी. 9 दिसम्बर को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग 6 से 8. शिक्षा विभाग के लिए 6- 8 के लिए हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 10 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू 6 से 8 की परीक्षा होगी.

14 दिसंबर को प्रधानाध्यापक के पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. वहीं 15 दिसंबर को शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवम जनजाति कल्याण विभाग 1 से 5 तक के सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी.  जिसमें सामान्य उर्दू, बांग्ला शामिल होंगे. आखिरी दिन 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग  एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवम जनजाति कल्याण विभाग की 11वीं और 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी.

आयोग ने दिसंबर में आयोजित होने वाले इस परीक्षा की डेमो ओएमआर शीट भी जारी कर दी है. अभ्यर्थी बीपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं.

Bihar BPSC Teacher Recruitment BPSCTRE2.0 biharteacherexam