BPSC TRE 3.0: शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का ऐलान, 19 से 22 जुलाई तक होगी आयोजित

BPSC TRE 3.0: बीपीएससी आयोग ने आज शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 19, 20 और 21 जुलाई को एक शिफ्ट में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा.

New Update
शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का आयोजन

शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का आयोजन

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की ओर से रद्द की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि जारी हो गई है. परीक्षा को 19 से 22 जुलाई के बीच आयोजित कराया जाएगा. बीपीएससी आयोग ने आज परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. परीक्षा को 19, 20 और 21 जुलाई को एक शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा. वहीं 22 जुलाई को परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित कराया जाएगा.

 GRJ3DiBbYAA2SD1

बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के बाद तीसरे चरण की परीक्षा को रद्द कर दिया था. बता दें कि 15 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का आयोजन दो पालियों में राज्यभर में कराया गया था. इस दौरान हजारीबाग के होटल के कई कमरों में अभ्यर्थियों को बिठाकर प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाया गया था. भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के बाद बीपीएससी ने 20 मार्च को परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था.

पेपर लीक की जांच में पुलिस को परीक्षा में पूछे गए सवाल की कॉपी पेपर लीक माफियाओं के ठिकानों से मिली थी.

19 जुलाई से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में क्लास 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 के लिए कुल 87 हजार 774 पदों पर भर्तियां ली जाएगी, जिनमें शिक्षा समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों के पद भी शामिल है. तीसरे चरण की परीक्षा के लिए इस बार 5,81,305 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

आयोग की तरफ से जारी हुए पदों की रिक्तियों में 28,026 पद प्राथमिक विद्यालयों में खाली है. मध्य विद्यालय में 19,645 पद, माध्यमिक में 16,970 और उच्च माध्यमिक में 22,373 पद ख़ाली है.

bpsc teacher exam BPSC Teacher Recruitment BPSC exam 3.0