बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. बिहार में लाखों शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले साल से चल रही है, जो इस साल भी जारी है. मार्च में होने वाली इस परीक्षा की घोषणा जनवरी में ही कर दी गई थी. इस घोषणा में परीक्षा की संभावित तारीख 7 मार्च से 17 मार्च तक थी. घोषणा के बाद 10 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक परीक्षा के लिए आवेदन लिए गए.
गुरुवार को जारी हुए बीपीएससी आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में 15 और 16 मार्च को बीपीएससी TRE 3.0 का आयोजन किया जाएगा.
दो पालियों में होगी परीक्षा
15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी और दूसरी पाली 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 तक चलेगी. 16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा आयोजित होगी, जो दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक होगी.
15 मार्च को पहली पाली में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू शिक्षा विभाग के तहत क्लास 6 से 8 के लिए जाएंगे. दूसरी पाली में शिक्षा विभाग के तहत क्लास 1 से 5 के लिए सामान्य उर्दू, बंगाली की परीक्षा का आयोजन होगा.
16 मार्च को शिक्षा विभाग क्लास 9 से 10 के लिए हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के लिए क्लास 6 से 10 तक के लिए कंप्यूटर विज्ञान, संगीत कला को छोड़कर बाकी सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी.
BPSC TRE 3.0 परीक्षा में 87774 शिक्षकों की भर्ती
बीपीएससी 3.0 परीक्षा में कल 87774 शिक्षकों की भर्ती होगी, जिसमें से सबसे अधिक बहाली 1-5 क्लास तक के लिए होगी. क्लास 1-5 में 28,026 शिक्षकों की रिक्तियां है. 11-12 क्लास के लिए 22,373, 6-8 के लिए 19,645 और 9-10 के लिए 16,970 शिक्षक बहाल किए जाएंगे. इस परीक्षा में नया आरक्षण कानून लागू होगा, बिहार सरकार ने 75% आरक्षण का दायरा बढ़ा दिया था.
बीपीएससी टीआरई 3.0 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा के एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 22 मार्च से 24 मार्च तक के बीच में परीक्षा के रिजल्ट को भी घोषित कर दिया जाएगा.
बीपीएससी के अध्यक्ष ने इस परीक्षा की घोषणा करते हुए बताया था कि तीसरे चरण की परीक्षा में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी और इस परीक्षा का मल्टीप्ल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. जबकि भाषा पेपर क्वालीफाइंग ही रहेगा.