BPSC TRE 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी, 38 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल

बीपीएससी ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार की शाम आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक का रिजल्ट जारी किया.

New Update
BPSC TRE 3 परीक्षा

BPSC TRE 3 परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. शुक्रवार की शाम आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक का रिजल्ट जारी किया. परीक्षा में 38000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. जिसमें कक्षा 1 से 5 के 21,911 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वही कक्षा 6 से 8 तक के 6989 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. 

रोस्टर क्लीयरेंस के बाद कक्षा 1 से 5 के लिए 25,505 वैकेंसी थी, जबकि 6 से 8 के लिए 18,973 सीटों पर बहाली होनी थी. कुल मिलाकर 44,478 पदों के लिए 38,900 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. जबकि 5578 सीटें खाली रह गई है.

बता दें कि जुलाई में कक्षा 1 से 5 तक के लिए तीन विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18,641, सामान्य (अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग) में 172, उर्दू 3054 और बांग्ल में 44 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. कक्षा 6 से 8 में 6 विषयों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसमें गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789, हिंदी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

फिलहाल बीपीएससी टीआरई 3 के टीजीटी और पीजीटी (कक्षा 9 से 12) की वैकेंसी का रोस्टर शिक्षा विभाग की ओर से आयोग को नहीं मिला है. ऐसे में 9 से 12 कक्षा के रिजल्ट में अभी देरी हो सकती है.

इधर परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही हैवी ट्रैफिक के चलते बीपीएससी की वेबसाइट क्रैश हो गई. देर रात तक वेबसाइट क्रैश रहने से अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट देखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Bihar NEWS BPSC TRE 3.0 BPSC TRE 3.0 result