बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने आज बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर(SI) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए बीते साल प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कराया गया था, जिसका रिजल्ट आज आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है. 25405 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता मिली है.
बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक की 1275 रिक्तियों के लिए आयोग ने 30 सितंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया था. जिसकी परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो पालियों में आयोजित कराई गई थी. परीक्षा के लिए 660357 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था, जिसमें से परीक्षा में 536754 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.
बीपीएसएससी आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 5 लाख अभ्यर्थियों में से 21758 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है. जिसमें कदाचार करने के आरोप में OMR पर गलत रोल नंबर लिखने की वजह से 11533, OMR पर गलत प्रश्न पुस्तिका संख्या लिखने की वजह से 7485, OMR पर हस्ताक्षर नहीं करने की वजह से 607, हिंदी अनुच्छेद नहीं लिखने की वजह से 676, अंग्रेजी अनुच्छेद नहीं लिखने की वजह से 1298 और हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही अनुच्छेद नहीं लिखने की वजह से 121 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है.
1275 पदों के लिए निकली इस भर्ती में एससी कोटे के 275, एसटी कोटे के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 238, पिछड़ा वर्ग के लिए 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्लयूएस के लिए 111 और ट्रांसजेंडर के लिए पांच पद आरक्षित किए गए हैं.
अनारक्षित सामान्य वर्ग के लिए 129.60 कट ऑफ मार्क्स रखा गया है और अनारक्षित महिला के लिए 110.20. ईडब्ल्यूएस सामान्य वर्ग के लिए 122.40, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 103.20 कट ऑफ है. एससी सामान्य वर्ग के लिए 105.40 और एससी महिला वर्ग के लिए 76.20 कट ऑफ है. एसटी सामान्य वर्ग के लिए 103.20, एसटी महिला वर्ग के लिए 83.60 कट ऑफ़ मार्क्स है. एमबीसी सामान्य वर्ग के लिए 120.80, महिला के लिए 94.80, बीसी सामान्य वर्ग के लिए 125.20, महिला के लिए 104.60 कट ऑफ जारी किया गया है.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा फरवरी महीने में कराई जाएगी. जिसके लिए जल्द ही आयोग नोटिफिकेशन और एडमिट कार्ड जारी करेगा. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर 200 मार्क्स के लिए सामान्य हिंदी का 2 घंटे का पेपर होगा जिसमें 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. दूसरे पेपर में जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, न्यायिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, मैथ और मानसिक योग्यता जांच से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. दूसरा पेपर भी 200 मार्क्स का होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी और परीक्षा दो घंटे की होगी. दोनों पेपर में गलत उत्तर देने पर 0.2 नेगेटिव मार्किंग रखी गई है.