झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज बंपर नामांकन का दिन है. गुरुवार को झामुमो के सात प्रत्याशी समेत भाजपा के 32 प्रत्याशी पर्चा भरेंगे. इनके अलावा कांग्रेस के 15, आजसू के 6 और राजद के 3 उम्मीदवारों के भी पर्चा भरने का आज दिन है. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होनी है, जिसके लिए 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख तय की गई है. इसके पहले आज सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के करीब 100 प्रत्याशी पर्चा भरेंगे.
हेमंत सोरेन आज बरहेट सीट के लिए साहिबगंज, तो कल्पना सोरेन गांडेय सीट के लिए गिरीडीह से पर्चा भरेंगी. नामांकन दाखिले के बाद बोरियो के डुमरिया मैदान में सीएम सोरेन जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके आगमन के लिए यहां हेलीपैड तैयार किया गया है. दोपहर 2 बजे हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से बोरियो पहुंचेंगे और डुमरिया मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
रांची से झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी भी आज नामांकन दाखिल करेंगी. इधर कांग्रेस कैंडिडेट शिल्पी नेहा तिर्की मांडर से नामांकन दाखिल करेंगी. हटिया से अजय नाथ शाहदेव, और खिजरी से राजेश कच्छप नामांकन दाखिल करेंगे.
इधर राज्य में भाजपा नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन भी कर सकती है. दरअसल भाजपा के 66 घोषित उम्मीदवारों में से 32 का नामांकन आज होना है. हर प्रत्याशी के नामांकन में कोई ना कोई राष्ट्रीय नेता, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, पदाधिकारी की मौजूदगी होगी. इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं समेत अन्य नेताओं की मौजूद की रहेगी.
भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह रांची सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन दाखिल करेंगे.