राज्यसभा में कांग्रेस नेता की बेंच से मिला नोटों का बंडल, हंगामा

सभापति जगदीश धनखड़ ने कहा कि गुरुवार को सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना के कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलाॅट हुई है.

New Update
बेंच से मिला नोटों का बंडल

बेंच से मिला नोटों का बंडल

राज्यसभा में कैश मिलने पर भारी हंगामा शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता के बेंच पर नोटों की गड्डियां मिली थी, जिसके विरोध में आज विपक्ष हंगामा कर रहा है. सदन के सभापति ने आज खुद यह जानकारी दी है.

शुक्रवार को सभापति जगदीश धनखड़ ने कहा कि कल(गुरुवार) सदन के कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है. यह सीट तेलंगाना के कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलाॅट हुई है. इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और हो भी रही है.

सभापति ने जैसे ही जानकारी सदन में दिए वैसे ही विपक्ष के सांसद हंगामें पर उतर गए. इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक मामले की जांच चल रही है, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जब तक सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक आपको(सभापति) उनका (मनु सिंघवी) नाम नहीं लेना था.

वहीं राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं राज्यसभा जाते समय 500 रुपए का नोट साथ रखता हूं. पहली बार इसके बारे में सुना. मैं कल दोपहर 12:57 बजे पहुंचा और 1:00 बजे सदन स्थगित हो गया. मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा और फिर चला गया.

Rajya Sabha news Bundle of notes in Rajya Sabha