बिजनेस कनेक्ट: अडानी ग्रुप ने बिहार में 23,000 करोड़ रुपए निवेश की योजना बताई

बिहार में पेट्रोकेमिकल, बेवरेजेस, सीमेंट, फूड और फुटवियर जैसे अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां निवेश करेंगी. इनमें नई यूनिट के साथ-साथ मौजूदा यूनिट के विस्तार के लिए भी निवेश शामिल है.

New Update
अडानी ग्रुप का बिहार में निवेश

अडानी ग्रुप का बिहार में निवेश

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन राज्य में बंपर निवेश हुआ है. देश-विदेश से पहुंची कंपनियों ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का औद्योगिक निवेश राज्य में करने का फैसला लिया है. बिहार में पेट्रोकेमिकल, बेवरेजेस, सीमेंट, फूड और फुटवियर जैसे अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां निवेश करेंगी. इनमें नई यूनिट के साथ-साथ मौजूदा यूनिट के विस्तार के लिए भी निवेश शामिल है. बीते साल से 2 गुना निवेश इस साल हो रहा है.

अडानी समूह ने बिहार में लॉजिस्टिक्स, गैस डिसटीब्यूशन और एग्रोलॉजिस्टिक सेक्टर में काफी निवेश किए हैं. अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि अडानी समूह बिहार में सबसे बड़े प्राइवेट इन्वेस्टर हैं. हमने पिछली बार वादा किया था कि हम आपको बताएंगे कि बिहार में विकास के लिए हम क्या कुछ कर रहे हैं. आज मैं इसके बारे में बताने जा रहा हूं.

प्रणव अडानी ने बताया कि समूह बिहार में 3 सेक्टर में काम कर रहा है. इनमें से एक सेक्टर पर अभी तक 850 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 25000 नौकरियां दी गई है. अडानी ग्रुप अब 23000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है. इस निवेश में न सिर्फ वेयरहाउस की संख्या बढ़ाई जाएगी, बल्कि लैंडिंग क्षमता में भी इजाफा किया जाएगा.

ताइवान की मल्टी नेशनल कंपनी फॉक्सकॉन के प्रतिनिधि भी बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए हैं. उन्होंने यहां उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि फॉक्सकॉन भी बिहार में बड़ा निवेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक अंकुर बायोकाॅम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बिरला सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, हल्दीराम, सुप्रीम पाइप और लहर फुटवियर जैसी बड़ी कंपनियां बिहार में अच्छा खासा निवेश करने वाली हैं.

Bihar NEWS Adani Group in Bihar Bihar Business connect 2024