बिहार की चार सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होने वाले हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे इस उपचुनाव को सभी दलों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. इस उपचुनाव में एक ओर जहां एनडीए, इंडिया गठबंधन की लड़ाई सामने सामने हो रही है, तो वही नई पार्टी जन सुराज का भी उपचुनाव में भाग्य तय होने वाला है.
बिहार विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार में विकास के वादों के साथ परिवारवाद का भी खूब शोर गुंजा.
रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज इन चारों सीटों पर सियासी जीत के लिए पार्टियों के कई बड़े नेता चुनावी सभा में कमान संभालते हुए नजर आए, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए. इनके अलावा दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, उमेश कुशवाहा, संतोष सुमन, चिराग पासवान, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रशांत किशोर की भी खूब जनसभाएं और रोड शो देखने मिले.
गया की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जितन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. वही इस सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को टिकट दिया है और राजद ने रोशन मांझी को उम्मीदवार बनाया है.
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफा के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट से उनके ही भाई अजीत सिंह को राजद ने उम्मीदवार बनाया है, जिनके सामने भाजपा ने अशोक कुमार सिंह पर फिर से भरोसा जताया है. जबकि पीके ने सुशील कुमार कुशवाहा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. बसपा से सतीश कुमार सिंह यादव रामगढ़ सीट से चुनावी मैदान में है.
बेलागंज सीट से सुरेंद्र यादव के इस्तीफा के बाद राजद ने उन्हीं के बेटे विश्वनाथ सिंह को टिकट दिया है. जबकि जदयू ने यहां से पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया है. बेलागंज में एआइएमआइएम ने भी उम्मीदवार उतारा है. मुस्लिम वोट साधने के लिए जन सुराज के टिकट पर मोहम्मद अमजद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
आरा के तरारी विधानसभा सीट से भाजपा, भाकपा(माले), जन सुराज समेत चार निर्दलीय मिलाकर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है. मगर यहां मुकाबला भाजपा बनाम भाकपा(माले) का माना जा रहा है. हालांकि पीके की पार्टी से उम्मीदवार किरण सिंह भी यहां दिलचस्प मुकाबला हो सकती है. भाजपा ने विशाल प्रशांत को यहां से उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन से राजू यादव मैदान में हैं.