उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होने वाले हैं. इन सीटों पर चुनाव से पहले सोमवार की शाम चुनावी बिगुल बजना बंद हो गया. प्रचार के आखिरी दिन प्रमुख पार्टियों ने खूब जोर लगाया, जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तक ने सभाएं की और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोटों की अपील की.
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार की सुबह 7:00 बजे से शुरू होंगे. राज्य में जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, सिसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर है. मंगलवार को यहां के लिए पोलिंग पार्टीयां रवाना हो जाएंगी.
यूपी उपचुनाव में भाजपा आठ और रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं सपा और बसपा ने सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. 9 सीटों के लिए कुल 90 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी गाजियाबाद के चुनावी रण में है. कुल 34 लाख से अधिक वोटर प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे, जिसके नतीजें 23 नवंबर को जारी होंगे. बताते चलें कि यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से यहां चुनाव नहीं हो रहे हैं.