बिहार उपचुनाव के अगले दिन CM नीतीश की कैबिनेट बैठक, नए पदों के सृजन पर लगेगी मुहर

बिहार विधानसभा उपचुनाव के ठीक अगले दिन नीतीश कैबिनेट ने मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाई है. कैबिनेट सचिवालय की तरफ से इस संबंध में सभी मंत्रियों को सूचना भेजी गई है.

New Update
नीतीश की कैबिनेट बैठक गुरुवार को

नीतीश की कैबिनेट बैठक गुरुवार को

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के ठीक अगले दिन कैबिनेट मंत्रियों की विशेष बैठक बुलाई है. गुरुवार(14 नवंबर) को यह बैठक आयोजित होगी. कैबिनेट सचिवालय की तरफ से इस संबंध में सभी मंत्रियों को सूचना भेजी गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है. 14 नवंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक सुबह 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में आयोजित होगी. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कैबिनेट बैठक में नए पदों के सृजन के फैसले पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है. इसके अलावा बैठक में कई विकासशील फैसलों पर भी नजर रहेगी.

मालूम हो कि दीपावली से पहले 22 अक्टूबर को बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में राज्य सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था. मगर सरकार ने इसे मंजूर नहीं किया. अब 14 नवंबर की कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

बढ़ती महंगाई और जरूरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि को देखते हुए राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारी के लिए तीन प्रतिशत सरकारी भत्ते को मंजूरी मिल सकती है. पिछली कैबिनेट बैठक में मोइन उल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया‌ गया था.

Nitish cabinet meeting Bihar by election Bihar NEWS