बापू परीक्षा केंद्र की रद्द BPSC पीटी परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगी आयोजित

13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था, लेकिन हंगामें के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. आयोग ने रद्द परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान किया है.

New Update
परीक्षा की तारीख घोषित

परीक्षा की तारीख घोषित

बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द परीक्षा की तारीख का ऐलान किया है. 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था, लेकिन हंगामें के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब आयोग ने रद्द परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान किया है. यह परीक्षा पटना के बापू परीक्षा केंद्र में ही 4 जनवरी 2025 को आयोजित होगी.

परीक्षा की तारीख घोषित
परीक्षा की तारीख घोषित

 

मालूम हो कि बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को हुआ था. इसके लिए राज्य में 912 केंद्र बनाए गए थे, लेकिन बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू सेंटर पर हंगामें के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस परीक्षा केंद्र पर अनियमितता के आरोप लगाए गए थे. बापू केंद्र पर 12 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. अब दोबारा 4 जनवरी को यह सभी 12 हजार अभ्यर्थी एक बार फिर परीक्षा देंगे.

इधर पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीते तीन दिनों से बीपीएससी अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे बिहार की परीक्षा को रद्द किया जाए. पूरे राज्य में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. बीपीएससी अध्यक्ष को हटाया जाए. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई और पूरे राज्य में दोबारा से परीक्षा आयोजित नहीं हुई, तो वह भूख हड़ताल पर जाएंगे.

70th BPSC PT exam Bapu Examination Center exam date patna news