लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की मुश्किलें गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बढ़ सकती है. दरअसल गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है. केंद्र से मिले इस मंजूरी की कॉपी को सीबीआई ने आज कोर्ट में जमा किया. सीबीआई के चार्जशीट पर गृह मंत्रालय ने लालू यादव के अलावा बाकी आरोपियों पर भी मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक लैंड फॉर जॉब मामले में 30 से अधिक अन्य आरोपित भी हैं, जिनके अभियोजन की मंजूरी का इंतजार हो रहा है. सीबीआई ने अन्य आरोपियों के खिलाफ मुक़दमे के लिए 15 दिनों का समय अदालत से मांगा है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दो दिन पहले ही ईडी की पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप समेत कुल आठ लोगों को समन भेजा था. ईडी की ओर से तेज प्रताप यादव का नाम पहली बार शामिल किया गया. तेज प्रताप यादव को मनी लांड्रिंग में सम्मलित होने का दावा किया. इन आठ लोगों को 7 अक्टूबर को अदालत में पेश होने को कहा गया है.