केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2024 में होने वाले 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. मंगलवार को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं की डेटशीट को जारी किया है.
बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी जो 2 अप्रैल तक चलेगी. जिसमें दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक के बीच में आयोजित कराई जाएगी. तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी, परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी.
दो विषयों की परीक्षा के बीच में गैप
सीबीएसई ने परीक्षाओं के तारीख़ों की घोषणा करते हुए कुछ गाइडलाइंस को भी जारी किया है. सीबीएसई ने बताया है कि दो विषयों की परीक्षा के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए. 12वीं की डेट शीट बनाते समय JEE Mains परीक्षा का भी ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही डेट शीट को बनाते हुए यह भी ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े. एग्जाम शुरू होने के काफी दिनों पहले डेटशीट जारी किया गया है ताकि स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सके.
15 फरवरी गुरुवार को 12वीं के एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली जाएगी. 19 फरवरी को हिंदी इलेक्टिव, 22 फरवरी को इंग्लिश इलेक्टिव, 27 फरवरी को केमिस्ट्री, 29 को जियोग्राफी, 4 मार्च को फिजिक्स, 9 को मैथमेटिक्स, 13 मार्च को होम साइंस, 15 को साइकोलॉजी, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स, 22 मार्च को पॉलिटिकल साइंस, 23 मार्च को अकाउंटेंसी, 26 मार्च को उर्दू इलेक्टिव, 27 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 28 मार्च को इतिहास, 30 मार्च को संस्कृत कोर, 1अप्रैल को सोशियोलॉजी और 2 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा की टाइमिंग 3 घंटे की रखी गई है.
10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के प्रेक्टिकल की परीक्षा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 के बीच में ली जाएगी.