सीबीएसई (CBSE) ने 2024 की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से इसे जारी किया है. विद्यार्थी परीक्षा के शेड्यूल को cisce.org पर जाकर देख सकते हैं.
बोर्ड ने डेट शीट के साथ परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होगी. जिसमें पहले दिन इंग्लिश सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी. फरवरी से शुरू होने वाली है परीक्षा 3 अप्रैल तक आयोजित कराई जाएगी. दसवीं स्कूल की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक ली जाएगी.
12 फरवरी को इंग्लिश-1, 13 फरवरी को इंग्लिश पेपर-2, 15 फरवरी को कॉमर्स, 16 को जियोग्राफी, 17 को आर्ट पेपर, 20 फरवरी को मैथ्स, 21 फरवरी को मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग पेपर-1 की परीक्षा ली जाएगी. वहीं 23 फरवरी को इकोनॉमिक्स बायोटेक्नोलॉजी पेपर-1 की परीक्षा ली जाएगी. 26 फरवरी को केमिस्ट्री पेपर-1, 28 फरवरी को बिजनेस स्टडी, 1 मार्च को भाषा विषय, 4 मार्च को फिजिक्स पेपर-1, 5 मार्च को आर्ट पेपर-2, 7 मार्च को हिस्ट्री, 11 को अकाउंट्स, 13 को पॉलिटिकल साइंस, 14 को आर्ट पेपर-3, 15 को बायोटेक्नोलॉजी पेपर-1, 16 को लीगल स्टडीज, 18 को कंप्यूटर साइंस पेपर-1, 19 को आर्ट पेपर-4, 20 को सोशियोलॉजी, 22 को फिजिकल एजुकेशन, 23 को इलेक्टिव इंग्लिश, 27 को साइकोलॉजी, 28 मार्च को आर्ट पेपर-1, 1 अप्रैल को होम साइंस पेपर-1, 3 अप्रैल को एनवायरमेंटल साइंस पेपर-1 की परीक्षा ली जाएगी.