CBSE ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, रिवीजन के लिए मिला लंबा गैप

CBSE ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें दसवीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी.

New Update
CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है. बुधवार को बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जारी की और साथ ही स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट सौंपने के लिए कहा है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें दसवीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी.

बोर्ड ने कहा की डेटशीट तैयार करते हुए छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है. 12वीं के छात्रों के लिए एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखते हुए शेड्यूल बनाया गया है. एंट्रेंस एग्जाम से पहले छात्रों की परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है. बोर्ड ने इस बार परीक्षा शुरू होने से 86 दिन पहले डेटशीट को जारी किया है. बोर्ड ने कहा की डेटशीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा. वह परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे और एग्जाम प्रेशर से उबर सकेंगे.

परीक्षा के शेड्यूल में पेपर के बीच में काफी अच्छा गैप है, जिससे छात्रों को रिवीजन करने के लिए बेहतर समय मिल सकेगा. दसवीं की पहली परीक्षा 15 फरवरी को इंग्लिश पेपर की होगी. इसके बाद मेजर सब्जेक्ट के लिए अगला पेपर 20 फरवरी को साइंस का होगा. सोशल साइंस का पेपर 25 फरवरी को और 28 फरवरी को हिंदी का पेपर होगा. मैथ का पेपर 10 मार्च को रखा गया है, ताकि छात्रों को मेजर परीक्षाओं के रिवीजन के लिए अच्छा समय मिल सके.

छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते है.

CBSE board exam 2025 CBSE board Exam datesheet Bihar NEWS