JDU नेताओं से मिले चिराग पासवान के सुर, नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन

लोजपा(रा) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की तुलना में बहुत कम लोगों को राजनीति का अनुभव है.

New Update
नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग

नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग

बीते कुछ दिनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग चल रही है. सीएम को भारत रत्न देने की मांग के लिए जदयू नेता ने शहर में बड़े पोस्टर भी लगाए थे. जदयू की इस मांग का समर्थन एनडीए में शामिल दूसरी पार्टी भी कर रही है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का समर्थन किया है. दरअसल जदयू ने शनिवार को पटना में राज्य कार्यकारिणी बैठक बुलाई थी, जहां जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर यह मांग उठाई गई कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. जदयू नेता छोटू सिंह ने पोस्टर में नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष बताया था.

हालांकि जदयू ने इससे पल्ला झाड़ लिया था. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश कुमार के करीब मनीष वर्मा ने इसपर कहा था कि यह पार्टी का आधिकारिक स्टैंड नहीं है. यह बस एक नेता की भावना है. 

जदयू नेताओं के अलग-अलग भावनाओं के बीच सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. सीएम नीतीश कुमार की तुलना में बहुत कम लोगों को राजनीति का अनुभव है. वह बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनकी राजनीति से सहमत या असहमत जरूर हो सकते हैं, मगर यह बात सच है कि वह संघर्ष करके आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं और लंबे समय तक भारतीय राजनीति की एक धुरी बने रहे हैं. उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में नीतीश कुमार और चिराग दोनों एक ही गठबंधन में शामिल है. मगर पहले चिराग कई बार नीतीश कुमार की नीतियों के विरोध‌ करते हुए नजर आए हैं और अब गठबंधन में शामिल होकर भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

Bihar NEWS CM nitish kumar news Bharat Ratna to Nitish Kumar Chirag Paswan demands Bharat Ratna