महाकुंभ में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को यूपी सरकार से मिला न्योता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महाकुंभ 2025 में आने का न्योता मिला है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं कारगार ने उनसे मुलाकात कर आमंत्रण दिया.

New Update
हेमंत सोरेन को न्योता

हेमंत सोरेन को न्योता

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महाकुंभ 2025 में आने का न्योता मिला है. मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा (कैबिनेट) मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारगार (राज्यमंत्री) सुरेश शाही ने मुलाकात की. यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने हेमंत सोरेन को प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मंत्रियों की ओर से सीएम योगी द्वारा दिए गए आमंत्रण कार्ड, गंगाजल और महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सीएम सोरेन को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया. 

झारखंड के लोगों को कुंभ मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन दो मंत्रियों को रांची भेजा है. दोनों मंत्री को राज्यपाल, मंत्री सहित अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात कर कुंभ मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण देना है. 

बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत होगी. यह मेला 26 फरवरी तक गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर चलेगा. इन 45 दिनों में करोड़ों लोगों के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. इस बार का कुंभ मेला सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त आयोजित किया जा रहा है. हर राज्य की राजधानी से महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवा शुरू होगी.

jharkhand news Mahakumbh 2025 Hemant Soren News