झारखंड में किसानों के लिए CM हेमंत सोरेन का बड़ा तोहफा, धान की MSP पर बोनस

झारखंड सरकार ने 6 लाख मेट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें एमएसपी के अतिरिक्त बोनस की राशि भी दी जाएगी. धान खरीद पर प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस किसानों को मिलेगा.

New Update
धान की MSP पर बोनस

धान की MSP पर बोनस

झारखंड में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है. बैठक में किसानों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल झारखंड सरकार अब धान खरीद पर भारत सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) के अलावा प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस भी देगी.

राज्य सरकार ने 6 लाख मेट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें एमएसपी के अतिरिक्त बोनस की राशि भी दी जाएगी. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपए बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूर किया है. इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर 60 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा. किसानों को प्रति क्विंटल साधारण धान की खरीद के लिए 2300 रुपए और ग्रेड ए के धान के लिए 2320 रुपए एमएसपी दिया जाता था जो अब बोनस के आने पर साधारण थन के लिए 2400 रुपए और ग्रेड ए धान के लिए 2420 रुपए हो जाएगा.

हेमंत कैबिनेट ने धान के एसपी के अलावा संविदा कर्मियों के डीए में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. पहले डीए की राशि 34% थी. इसके साथ ही राज्य के कुल 29604 जल सहियाओं को स्मार्टफोन देने के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है. हर सहियाओं को 12000 रुपए का स्मार्टफोन राज्य सरकार देगी.

कैबिनेट ने झारखंड में 291 माध्यमिक प्लस टू स्कूलों में स्मार्ट क्लास की योजना को भी स्वीकृति दी है. ज्ञानोदय योजना के तहत स्कूलों में इस व्यवस्था की शुरुआत होगी.

jharkhand news Jharkhand Cabinet Meeting bonus on MSP of paddy in Jharkhand