शुक्रवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में सरायकाले खां बस स्टैंड का नाम बदल दिया गया. सरायकाले खां बस स्टैंड को अब बिरसा मुंडा बस स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. इस नाम बदलाव पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इस फैसले को जल्द से जल्द वापस लेने कहा है और इसे अपमानजनक बताया है. हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, वह बस स्टॉप, वह चौक के जिसका नाम हमारे भगवान बिरसा मुंडा पर रखा गया है. यह अपमान नहीं तो और क्या है. क्या राजधानी दिल्ली में हम आदिवासियों के आराध्य के सम्मान के लिए उनकी प्रतिष्ठा और हमारी आस्था के अनुरूप कोई और उपयुक्त स्थान नहीं था. क्या सेंट्रल विस्टा का नाम हमारे भगवान पर नहीं रखा जा सकता था.
सीएम ने आगे लिखा कि यह झारखंडियों समेत देश के सभी आदिवासियों/मूलवासियों का अपमान है. केंद्र से हमारी मांग है कि इस कदम को तुरंत वापस लिया जाए और हमारे भगवान, हमारे नायक को उनके प्रतिष्ठा हमारी आस्था के अनुकूल स्थान दिया जाए.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर सरायकाले खां बसेरा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का अनावरण किया था. इस मौके पर उन्होंने चौक का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के नाम पर रखा.