झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय का पता बदलने वाला है. सीएम हेमंत सोरेन अस्थाई रूप से कांके रोड में ही दूसरे आवास में शिफ्ट हो रहे हैं. उन्हें आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो का आवास आवंटित किया गया है. झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय की मरम्मत होनी है और जब तक यह काम पूरा नहीं होता तब तक अस्थाई रूप से हेमंत सोरेन को दूसरे आवास में शिफ्ट किया जा रहा है.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की तरफ से लिखा गया कि मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय और परिसर की मरम्मत की जानी है. वैकल्पिक व्यवस्था जब तक नहीं होती तब तक पूर्व मुख्य सचिव आवास संख्या 5 कांके रोड रांची को उपयुक्त मानते हुए अस्थाई रूप से माननीय मुख्यमंत्री की आवासीय कार्यालय के रूप में आवंटित किए जाने का आदेश दिया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
बता दें कि यह आवास 2009 से ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के लिए आवंटित था. पार्टी के कार्यालय की सारी गतिविधियां इसी आवास से संचालित होती थी. खुद सुदेश महतो भी इसी आवास में रहते थे. भवन निर्माण विभाग के आदेश के बाद सुदेश महतो को यह आवास खाली करना पड़ सकता है.