आज शाम 5 बजे से सीएम नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई फैसलों पर लगेगी मुहर

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. पहले यह बैठक 20 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन बीते दिन ही इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया.

New Update
नीतीश कैबिनेट की बैठक

नीतीश कैबिनेट की बैठक

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज (19 दिसंबर) को कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. पहले यह बैठक 20 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन बीते दिन ही इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया. नए शेड्यूल के मुताबिक बैठक को 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. बुधवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई. आज की बैठक में सीएम नीतीश कुमार कई फैसलों पर मंजूरी दे सकते हैं.

बिहार कैबिनेट की बैठक आज शाम 5:00 बजे से आयोजित होगी, जिसमें सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री इस मीटिंग में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

बता दें कि इसके पहले 3 दिसंबर को सीएम ने कैबिनेट बैठक की थी. पिछली बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगी थी. बैठक में सरकार ने जमीन सर्वे के डेडलाइन को 6 महीने और बढ़ाया था. सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए अलग से साठ दिन का समय दिया गया. इसमें रैयतो को दावा करने के लिए 60 दिन और दावे के निपटारे के लिए 60 दिन का समय मिलेगा.

Bihar NEWS patna news Nitish cabinet meeting