CM नीतीश कुमार ने ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर-2024 का किया उद्घाटन, जानें दो दिवसीय फेयर में क्या है खास

सीएम नीतीश कुमार ने आज पटना में ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर 2024 का शुभारंभ किया. फेयर में बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा. साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर भी मंथन होगा.

New Update
ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का उद्घाटन

ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर का उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने आज पटना में ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर 2024 का शुभारंभ किया. पटना के ज्ञान भवन के स्मार्ट अशोक कन्वेंशन सेंटर में लगे इस दो दिवसीय (22 और 23 अक्टूबर) फेयर में देश-विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. आज उद्घाटन के मौके पर सीएम के साथ केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा मौजूद रहें. माना जा रहा है कि इस फेयर में बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा. साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर भी मंथन होगा.

फेयर को लेकर पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया था कि इसमें 15 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं. बिहार के साथ पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, केरल के पर्यटन विभाग के स्टॉल फेयर में लगाए जाएंगे. यह सभी अपने-अपने राज्यों से जुड़े पर्यटन उद्योग के विभिन्न उत्पादों के माध्यम से पर्यटन के व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे.

देश के अलावा विदेशों से भी टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंट की यहां भागीदारी देखी जाएगी. नेपाल और भूटान के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में टूर ऑपरेटर फेयर में भाग ले रहे हैं. यह सभी प्रतिनिधि पटना में बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेंगे और फिर उसे अपने देश और राज्य में प्राचारित-प्रसारित करेंगे. इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को बिहार के पारंपरिक, धार्मिक के साथ नए पर्यटन केंद्रों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. फेयर में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थाओं के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टमेंट सबमिट, कार्यशाला इत्यादि का भी आयोजन किया गया है.

Bihar NEWS CM nitish kumar news Travel and Tourism Fair 2024