बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक महाराष्ट्र दौरे पर जा रहे हैं. नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई जा सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कल महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि अभी तक सीएम के दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री पद के लिए राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. बैठक के दौर में सीएम पद के चेहरे पर भी मुहर लग चुकी है, जिसका बस औपचारिक ऐलान बचा हुआ है. वहीं सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां पहले से ही चल रही है, जिसमें एनडीए के कई दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं. हालांकि सीएम पद के चेहरे को लेकर महाराष्ट्र एनडीए में खींचतान बनी हुई है. दरअसल, भाजपा चाहती है कि मुख्यमंत्री पद उनके पार्टी के मंत्री को मिले. इसके लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम रेस में आगे चल रहा है. इस पद के लिए आज सुबह 10:00 बजे से विधान भवन के सेंट्रल हॉल में भाजपा विधायकों की मीटिंग चल रही है. चर्चा है कि दोपहर तक सीएम पद के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. इस समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है, जिसमें शामिल होने बिहार सीएम नीतीश कुमार भी मुंबई रवाना हो सकते हैं.