CM नीतीश कुमार ग्रामीण सड़क योजनाओं के लिए 8858 करोड़ रुपए की देंगे सौगात

शुक्रवार को सीएम ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल निर्माण के लिए कुल 8858 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. योजना के तहत सुदूर क्षेत्र से 5 घंटे के अंदर राजधानी पटना तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है.

New Update
CM ग्रामीण सड़क योजनाओं की देंगे सौगात

CM ग्रामीण सड़क योजनाओं की देंगे सौगात

सीएम नीतीश कुमार बिहार के ग्रामीण जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. शुक्रवार को सीएम ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल निर्माण के लिए कुल 8858 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. योजना के तहत 2974 किमी लंबे, 1773 ग्रामीण पथों के साथ-साथ 36 पुलों का उद्घाटन सीएम करेंगे. इस पर 2348 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. 

सीएम नीतीश कुमार ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत बने 7493 किमी लंबे, 4250 ग्रामीण पथ और 140 पुल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इस पर 6510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के मुताबिक सीएम 22 नवंबर को 8858.28 करोड़ की लागत से 6199 योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

इन योजनाओं के निर्माण से राज्य के सुदूर क्षेत्रों सेअधिकतम 5 घंटे के अंदर राजधानी पटना तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी. सीएम ने बिहार की जनता को यह आश्वासन दिया था कि वह पटना तक पहुंच को सुगम बनाएंगे. इस संकल्प को लेकर उन्होंने कई कार्यक्रमों में चर्चा भी की है. इसे पूरा करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग युद्धस्तर पर कई कार्य योजनाओं के तहत काम कर रहा है. 100 से अधिक आबादी की बसावट वाले सभी इलाकों में सड़क संपर्क देने के तहत काम किया जा रहा है. इस नई सौगात के मिल जाने से राज्य के ग्रामीण इलाकों में व्यापार और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही आवगमन के लिए सुचारू सड़क मिलेगी.

Nitish Kumar News Bihar NEWS rural road schemes in Bihar