बिहार सीएम नीतीश कुमार राज्य की महिला वोटरों को लुभाने ‘संवाद यात्रा’ पर जाएंगे. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. इनमें से एक प्रस्ताव महिला संवाद यात्रा पर खर्च होने वाली राशि से भी जुड़ा था. कैबिनेट ने यात्रा के लिए कुल 226 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी है.
अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले सीएम कुमार के कंधे पर महिला मतदाताओं को लुभाने की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम किए गए हैं, उन्हें सीएम महिलाओं के बीच रखेंगे. बिहार में 48 फीसदी महिला वोटर हैं जो जदयू का बड़ा वोट बैंक है. समय-समय पर सीएम ने महिलाओं के वोट बैंक पर दाव खेला हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी पार्टी नई रूपरेखा तैयार कर रही है.
2025 विधानसभा चुनाव के पहले सीएम की यह 15 वीं यात्रा होगी. नीतीश कुमार ने सबसे पहले 2005 में यात्रा की शुरुआत की थी. उस समय उन्होंने इस यात्रा का नाम न्याय यात्रा दिया था. इसके बाद अलग-अलग समय पर वह यात्राएं करते रहें. 2009 में उन्होंने विकास यात्रा की, तो जून में धन्यवाद यात्रा पर निकले. उसी साल दिसंबर में प्रवास यात्रा की, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव 2010 से पहले पार्टी के कामकाज को गिना सके.
आगामी ‘महिला संवाद यात्रा’ का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया जाएगा. फिलहाल यात्रा की तारीख तय नहीं है, लेकिन संभावना है कि सीएम शीतकालीन सत्र (25 नवंबर से 29 नवंबर) के बाद दिसंबर में यात्रा पर जाएंगे.