बुधवार को सीएम नीतीश कुमार सुपौल में कार्यक्रम करने पहुंच रहे हैं. सीएम यहां 224.977 करोड़ रुपए की 99 योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके अलावा 195.212 करोड़ रुपए की 111 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. सुपौल के किशनपुर और सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में तीन अलग-अलग स्थान पर सीएम का कार्यक्रम है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम आज हेलीकॉप्टर से किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पहुंचेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है. बस्ती में अस्थाई पुलिस कैंप बनाया गया है और जगह-जगह पर बैराकेडिंग की गई है. मलाढ़ पैक्स भवन के पास हेलीपैड बनाया गया है. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुपौल से किशनपुर की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को शहर की डिग्री कॉलेज चौक से पिपरा रोड की तरफ आज डायवर्ट किया गया है. मलाढ़ वार्ड 12 के महादलित टोले को सीएम के आगमन के लिए सज-धज कर तैयार कराया गया है. टोले में हर तरफ साफ-सफाई और उत्सव जैसा माहौल है. पोखर में हर तरफ साफ पानी नजर आ रहा है. हर घर तक चापाकल और पाइप बिछाकर नल लगाया गया है. घरों की दीवारों को रंगा गया है. स्कूल सहित आसपास के दीवारों पर भी रंगन-रोगन कर साफ- सफाई की गई है. टोले में वेस्ट मटेरियल से बने कई तरह के सजावटी सामान लगाए गए हैं.
सीएम आज सुपौल में आरओबी, 57 नव सृजित प्राथमिक और मध्य विद्यालय के भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम भपटियाही थाना भवन का भी उद्घाटन करेंगे.