आज मुंबई रवाना होंगे CM नीतीश कुमार, देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे.

New Update
मुंबई रवाना होंगे CM नीतीश

मुंबई रवाना होंगे CM नीतीश

महाराष्ट्र में आज महायुति की सरकार शपथ लेने जा रही है. जिसकी कमान देवेंद्र फडणवीस के हाथों में होगी. देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे, जिसके लिए मुंबई के आजाद मैदान में बड़ा समारोह आयोजित किया गया है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होने पहुंचेंगे. इसके अलावा अन्य राज्यों के भी सीएम भी आज मुंबई रवाना हो रहे हैं, जिसमें बिहार सीएम नीतीश कुमार का भी नाम है. गुरुवार को नीतीश कुमार दोपहर 12:00 बजे मुंबई रवाना होंगे. 

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से नीतीश कुमार के मुंबई रवाना होने की जानकारी दी गई है. नीतीश कुमार के अलावा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाएंगे. कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इत्यादि शामिल होंगे.

मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस के साथ अजीत पवार और एकनाथ शिंदे भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है. वहीं भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है. गृह मंत्रालय भाजपा के पास रह रहेगा. भाजपा 21-22, शिवसेना 12 और एनसीपी 9-10 विभागों की जिम्मेदारी संभाल सकता है.

Nitish Kumar News Bihar NEWS Devendra Fadnavis's oath ceremony