गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की दो प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों को 1-1 लाख रुपए की किस्त देंगे. सीएम आज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित उद्यमियों के खाते में यह राशि भेजेंगे. उद्योग विभाग की ओर से लाभार्थियों को वित्तीय सहायता की दूसरी किस्त वितरित करने के लिए पटना के अरण्य भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
यह आयोजन उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, रोजगार को बढ़ावा देने और बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से ऊपर उठने के लिए राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है. आज कार्यक्रम में उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरीश सैनी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सम्मिलित होंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2018 में शुरू हुई थी, जिसके तहत 10 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है. इसमें 50% अनुदान राशि होती है और शेष 50% ऋण के रूप में होता है. वित्त वर्ष 2023-24 तक इस पहल के तहत 34,455 चयनित लाभार्थियों को कुल 2800 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं. वहीं बिहार लघु उद्यमी योजना स्वरोजगार के अवसरों के लिए 2 लाख रुपए तक का अनुदान देती है. वित्त वर्ष 2023-24 में 40,099 लाभार्थियों को इसकी पहली किस्त दी जा चुकी है.