बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले में प्रगति यात्रा करने वाले थे. सीएम का यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद स्थगित कर दिया गया. सीएम अब नए साल में इन दोनों जिलों में प्रगति यात्रा करेंगे, जिसकी तारीख जारी हो गई है. 5 जनवरी को सीएम नीतीश 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर, 6 जनवरी को वैशाली में यात्रा करेंगे. कैबिनेट विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसके साथ ही बिहार सरकार ने भी 7 दोनों का राजकीय शोक घोषित किया है. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की खबर के बाद सीएम की आज की यात्रा को स्थगित करने की सूचना दी गई थी.
बिहार सीएम ने 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण जिले से प्रगति यात्रा शुरू की थी. इस यात्रा के तहत वह अलग-अलग जिलों में जाकर सरकार के योजनाओं को नजदीकी से देख रहे हैं. इसके साथ ही वह अन्य योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर रहे हैं. बीते दिन ही उन्होंने सीतामढ़ी में रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया था. बता दें कि 28 दिसंबर को सीएम की प्रगति यात्रा का पहला चरण वैशाली में खत्म होने वाला था. वहीं दूसरे चरण की शुरुआत 4 जनवरी से गोपालगंज जिले से प्रस्तावित है. हालांकि अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है.